लखीमपुरखीरी, नवम्बर 13 -- दिल्ली में कार में ब्लास्ट के बाद सीमा पर चेकिंग तेज कर दी गई है। एसएसबी भारत-नेपाल के बीच हर आने-जाने वाले की गहन तलाशी लेकर बढ़ने दे रही है। मंगलवार को चेकिंग के दौरान एसएसबी ने नेपाल जा रहा गेहूं का बीज पकड़कर कस्टम को सौंप दिया। तिकुनियां कस्बे से चार नेपाली नागरिक तीन बाइकों से मंगलवार को गेहूं का बीज नेपाल ले जा रहे थे। एसएसबी रननगर चौकी पर इनको जांच के दौरान 1.60 क्विंटल गेहूं के बीज सहित पकड़ लिया गया। खखरौला एसएसबी पोस्ट प्रभारी मेघराज ने बताया नेपाल भेजने के लिए गेहूं का बीज प्रतिबंधित है। इसी वजह से उसे रोक लिया गया। तीन बाइकों तथा गेहूं सहित चारों नेपालियों को तिकुनियां कस्टम के हवाले किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...