मुरादाबाद, नवम्बर 11 -- दिल्ली में हुए ब्लास्ट के बाद मुरादाबाद जिला हाई अलर्ट पर है। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड समेत अन्य सार्वजनिक स्थलों पर विशेष चौकसी बरतने को कहा गया है। मंडल के सभी जिलों में चौकसी है। रात में ही पूरी फोर्स और मजिस्ट्रेट फील्ड में उतर गए। इसके अलावा सुबह होते ही अफसरों का मूवमेंट रहा। दिल्ली धमाके में अमरोहा के दो लोगों की मौत भी हो गई है। मुरादाबाद जिले में प्रमुख मार्गों पर पर ऐतिहातन सर्तकता बरती जा रही है। जिलाधिकारी के स्तर से भी मजिस्ट्रेट को लगातार सक्रिय रहने का निर्देश है। डीएम अनुज सिंह ने कहा कि सतर्कता बरतने के लिए सभी मजिस्ट्रेट अलर्ट हैं। वहीं पुलिस ने मुख्य मार्गों पर वाहनों की चेकिंग की। वाहनों को खंगाला गया और आसपास क्षेत्र में लगातार अफसरों ने मूवमेंट बढ़ा दिया। जिलाधिकारी अनुज सिंह ने सभी मजिस्ट्रेट ...