एटा, नवम्बर 11 -- दिल्ली ब्लास्ट के बाद जिले में पुलिस सतर्क हो गई। सोमवार रात को एसएसपी ने बस स्टैंड पर चेकिंग की साथ ही रेलवे स्टेशन पर भी पहुंचे। वहां पर भी रेल में चेकिंग की। संदिग्धों से पूछताछ की। वाहनों का भी चेक किया गया। इसके साथ ही होटल के मैनेजरों से भी किसी भी बाहरी के आने की तत्काल सूचना देने की बात कही है। मंगलवार सुबह भी बस स्टेंड पर नगर पुलिस ने चेकिंग की। कई सवारियों के बैग भी चेक किए गए, जिसके बाद उन्हे जाने दिया गया। मंगलवार को दिल्ली में ब्लास्ट हुआ है, जिसमें दस से अधिक लोगों की जान चल गई थी इसके साथ ही कई लोग घायल भी हुए थे। ब्लास्ट के बाद जिले में अलर्ट करते हुए चेकिंग के निर्देश दिए गए। आमजन में सुरक्षा की भावना उत्पन्न करने, पुलिस के प्रति विश्वास उत्पन्न करने को मंगलवार रात को एसएसपी श्याम नारायण सिंह ने बस स्टें...