मेरठ, नवम्बर 14 -- दिल्ली में हुए बम ब्लास्ट के बाद मेरठ सहित पूरा पश्चिम उत्तर प्रदेश फिर से खुफिया एजेंसियों की निगरानी में आ गया है। जिला प्रशासन ने सुरक्षा एजेंसियों और पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा है। सभी थानों को संवेदनशील इलाकों में गश्त बढ़ाने और संदिग्ध गतिविधियों पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। करीब 10 साल बाद मेरठ में फिर से हाई अलर्ट जारी हुआ है। शहर में पुलिस की नाकाबंदी, तलाशी और पैदल गश्त बढ़ा दी गई है। रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, बाजारों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड को तैनात किया गया है। दिल्ली घटना के बाद पश्चिमी यूपी के जिलों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। गुरुवार को भी लगातार तीसरे दिन चेकिंग अभियान जारी रहा। शहर के सभी मुख्य बार्डर प्वाइंट पर पुलिस ने नाकाबंदी कर संदिग्ध ...