गोपालगंज, नवम्बर 11 -- थावे। एक संवाददाता दिल्ली के लाल किले के पास सोमवार की देर शाम एक कार में हुए बम ब्लास्ट की घटना के बाद गोपालगंज जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। जिले में अलर्ट जारी करते हुए थावे जंक्शन तथा दुर्गा मंदिर परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया गया है। मंगलवार को दोनों स्थलों पर पुलिस एवं बम निरोधक दस्ता की टीमों ने सघन जांच अभियान चलाया। थानाध्यक्ष वरुण कुमार झा ने बताया कि जिले की पांच सदस्यीय बम निरोधक दस्ता ने स्पेशल ब्रांच टीम के साथ स्टेशन परिसर और मंदिर क्षेत्र की गहन जांच की। इस दौरान स्टेशन के प्रतीक्षालय, फुट ओवरब्रिज और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर मेटल डिटेक्टर से जांच की गई। साथ ही यात्रियों के पहचान पत्र भी सत्यापित किए गए। थानाध्यक्ष ने बताया कि थावे दुर्गा मंदिर परिसर की सुरक्षा को लेकर विशे...