मऊ, नवम्बर 12 -- मऊ, संवाददाता। दिल्ली के लाल किला के पास सोमवार की देर शाम को ब्लास्ट के बाद मंगलवार को जिले में हाईएलर्ट के साथ ही चौकसी तेज कर दी गई है। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए थे। विशेषतौर पर रोडवेज, रेलवे स्टेशन समेत विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर प्रत्येक आने-जाने वालों की गहन तलाशी लिया गया। साथ ही साथ आमजन को सुरक्षा के प्रति जागरुक किया गया। वहीं उच्चाधिकारी सीसी कैमरे के माध्यम से भी पल-पल की गतिविधि पर नजर रखे रहे। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र और पुलिस अधीक्षक इलामारन ने भी सभी अधिकारियों को सुरक्षा को लेकर सख्त दिशा निर्देश जारी कर दिया है। नगर समेत ग्रामीण अंचलों में दिल्ली में ब्लास्ट के बाद सुरक्षा व्यवस्था चौकस कर दी गई है। रेलवे स्टेशन के प्लेट संख्या एक से लेकर तक रेलवे पुलिस बल के जवानों ने मंगलवार ...