आगरा, नवम्बर 11 -- दिल्ली में हुए ब्लास्ट के बाद पुलिस व प्रशासन लगातार अलर्ट मोड पर बना हुआ है। शहरी व कस्बाई क्षेत्रों के रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड व सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस अधिकारी लगतार पुलिस बल के साथ गस्त कर रहे हैं। पुलिस ने बोर्डर स्कीम लागू कर जिले में आवागमन करने वाले वाहनों की चेकिंग की है। शहरी नहीं कस्बों के भी मिश्रित आबादी क्षेत्रों में पुलिस व पीएसी तैनात है। पुलिस ने शहर के होटल व ढावों पर संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ व वाहनों की चेकिंग की है। मंगलवार की सुबह से ही शहर व कस्बों के सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस तैनात नजर आई। सोरों, गंजडुंडवारा, पटियाली, सहावर व अमांपुर में र्सावजनिक स्थानोंप र पुलिस की तैनाती थी। सोरों कोतवाली प्रभारी ने मंगलवार को मिश्रित आबादी क्षेत्रों व बाजारों में पुलिस बल के साथ गस्त किया। पुलिस की रेल...