बोकारो, नवम्बर 11 -- बोकारो। दिल्ली ब्लास्ट के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय के हाई अलर्ट पर बोकारो पुलिस ने जिले भर में चौकसी बढ़ा दी है। खास कर आईईएल बारूद फैक्ट्री व सेल की इकाई बोकारो इस्पात संयंत्र की सुरक्षा व निगरानी बढ़ा दी गई है। बताते चलें कि आठ सितंबर को दिल्ली में गिरफ्तार आतंकी की निशानदेही पर 10 सितंबर को दिल्ली स्पेशल सेल की टीम ने झारखंड एटीएस के साथ मिलकर रांची व बोकारो में एक साथ छापेमारी किया था। छापेमारी कर पेटरवार में रहने वाले अशहर दानिश को गिरफ्तार किया गया था। दिल्ली स्पेशल सेल आईबी व झारखंड एटीएस के गहन जांच में पाक हैंडल पेन इंडिया टेरर मॉड्यूल का खुलासा हुआ, जिसे पाक समर्थित आतंकी संगठन के इशारे पर बतौर लीडर गजबा ए हिंद दानिश लीड कर रहा था। बोकारो का दानिश रांची के एक हॉस्टल में रहकर केमिकल बम बनाने की तैयारियों में...