भागलपुर, नवम्बर 12 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता सोमवार की देर शाम दिल्ली में हुए ब्लास्ट के बाद पुलिस अलर्ट हो गई है। पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर सतर्कता बरती जा रही है, साथ ही कड़ी नजर भी रखी जा रही है। पुलिस की साइबर टीम सोशल मीडिया पर नजर रख रही है। आपत्तिजनक पोस्ट और कमेंट करने वालों के साथ ही किसी प्रकार का अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। चुनाव के बावजूद हुई सघन चेकिंग मंगलवार को मतदान के बावजूद पुलिस ने जांच और छापेमारी अभियान जारी रखा। वाहनों की जांच की गई। सोमवार की रात पुलिस ने जिले भर में जांच व छापेमारी अभियान चलाया। भीड़ वाली जगहों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। बस और रेलवे स्टेशन के साथ ही धार्मिक स्थलों पर पुलिस की गश्ती को सुदृढ़ किया गया है। एसएसपी हृदय कांत ने बताया कि जिले में सभी था...