पीलीभीत, नवम्बर 12 -- पीलीभीत। दिल्ली के लालकिले के समीप हुए ब्लास्ट के बाद भले ही पूरे प्रदेश में हाईअलर्ट जारी किया गया है। इसके बाद भी उत्तराखंड और नेपाल बॉर्डर से सटे इस जिले में सर्तकता के खास इंतजाम नहीं दिखाई दे रहे हैं। ब्लास्ट के दूसरे दिन सुबह तो थानों की पुलिस सर्तक दिखाई दी। शाम को पुलिस पूरी तरह से लापरवाह नजर आई। रेलवे स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ ने भी चेकिंग के नाम पर मात्र औपचारिकता निभाई है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने हाईअलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं। नेपाल और उत्तराखंड बार्डर पर स्थित तराई के जिले में भी हाई अलर्ट है। ब्लास्ट के बाद सोमवार देर रात एसपी,एएसपी और सीओ सिटी ने सड़कों पर भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। रेलवे स्टेशन,रोडवेज समेत महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों और ...