नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- दिल्ली बम धमाका की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है कि कार में धमाका को अंजाम देने वाले उमर मोहम्मद उर्फ उम उन नबी ने पब्लिक कार पार्किंग में बम को असैंबल (तैयार) किया था। धमाके से पहले उसने सुनहरी मस्जिद की कार पार्किंग में करीब 3 घंटे समय बिताया था। वह 3.19 बजे पार्किंग में घुसा और 6.28 बजे बाहर निकला और फिर 6.52 बजे धमाका हो गया। जांच एजेसियां इस सवाल का जवाब खोजने में जुटी रहीं कि आखिर उमर ने इतनी देर तक कार पार्किंग में क्या किया?3 घंटे में एक भी कार से बाहर नहीं आया जांच में ये बात बहुत पहले से सामने आ गई थी कि पार्किंग में होने के दौरान उमर गाड़ी से एक भी बार बाहर नहीं आया। वह लगातार कार के अंदर ही बना रहा। एनडीटीवी की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि धमाके वाले दिन उमर दिल्ली में घुसने के बाद से ल...