हापुड़, नवम्बर 14 -- दिल्ली में धमाके के बाद पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड है। यूपी के हापुड़ में शुक्रवार को पिलखुवा के गांव खेड़ा स्थित एक घर में हुए सिलेंडर में धमाके की गूंज से हड़कंप मच गया। आनन-फानन में कमरे की छत गिरने से दो घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि मौके पर पुलिस और फोरेंसिक टीम तुरंत पहुंच गई। हालांकि पुलिस पहले मोबाइल और अब सिलेंडर में आग लगने की घटना बता रही है और साथ ही वहां पर रहने वाले एक अन्य व्यक्ति की कुंडली खंगालने में जुट गई है। जानकारी के अनुसार गांव खेड़ा में जयप्रकाश तोमर का मकान है। इस मकान में छह कमरे बने हुए हैं। एक कमरे में रामकिशोर शर्मा किराये पर रहते हैं। शुक्रवार सुबह को सिलेंडर फटने से तेज धमाके के कारण रामकिशोर शर्मा के कमरे की छत और दीवार अचानक से गिर गई। ग्रामीणों में अफरातफरी का माहौल...