लखनऊ, नवम्बर 20 -- एनआईए ने गुरुवार को लखनऊ की इंटीग्रल यूनिवर्सिटी और एरा मेडिकल कालेज के चार डॉक्टर्स से पूछताछ की है। ये लोग परवेज के संपर्क में लम्बे समय तक रहे है। हालांकि, इनकी कोई संलिप्तता दिल्ली विस्फोट में नहीं पाई गई है। टीम इनसे डा. परवेज और उसकी बहन डा. शाहीन के बारे में पूछा जा रहा है। एटीएस इनमें से दो डाक्टरों से पहले पूछताछ कर चुकी है। एटीएस को भी इनसे कुछ खास नहीं पता चला था। एनआईए सूत्रों के मुताबिक इनके सम्पर्क में रहने वाले कानपुर के भी तीन डाक्टरों को रडार पर लिया गया है। ये तीनों भी परवेज व शाहीन के परिचित है और कानपुर में तीन-चार बार मिले भी हैं। इन सभी की कॉल डिटेल खंगाली जा रही है। साथ ही यूपी एटीएस भी सहारनपुर और जम्मू-कश्मीर में गई अपनी टीम के सम्पर्क में है। वह भी लखनऊ, सहारनपुर, फरीदाबाद के कनेक्शन से जुड़े ब...