शामली, नवम्बर 14 -- आर्य जाट महासभा शामली ने हाल ही में दिल्ली में हुए ब्लास्ट की कड़ी निंदा करते हुए पीड़ितों के प्रति गहरा शोक व्यक्त किया। महासभा की ओर से मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई तथा उनकी स्मृति में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।महासभा की बैठक में वक्ताओं ने कहा कि ऐसी घटनाएं समाज और राष्ट्र की शांति-व्यवस्था को चुनौती देती हैं। उन्होंने सरकार से मांग की कि इस विस्फोट में शामिल सभी असामाजिक एवं राष्ट्रविरोधी तत्वों की पहचान कर उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके। बैठक में महासभा के अध्यक्ष सुनील निर्वाल, दिव्य प्रभाकर, नरेश मलिक, बाबूराम पंवार, राजकुमार खोड, मास्टर रामपाल सिंह, डा. ओमपाल सिंह मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...