सहारनपुर, नवम्बर 12 -- जिला महिला कांग्रेस कमेटी की कार्यकर्ताओं ने बुधवार को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में दिल्ली में हुए बम ब्लास्ट की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई। महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्वेता सैनी के नेतृत्व में कार्यकर्ता जिला कार्यालय पहुंचीं और ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि दिल्ली ब्लास्ट की घटना ने केंद्र सरकार के सुरक्षा दावों की पोल खोल दी है। उन्होंने मांग की कि देश की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाए तथा खुफिया एजेंसियों को आधुनिक तकनीक और पर्याप्त संसाधन मुहैया कराए जाएं, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। महिलाओं की सुरक्षा व राजनीति में भागेदारी सुनिश्चित किए जाने के लिए कदम उठाने की मांग की गई। इस अवसर पर उपमा सिंह, निश्त, शहनाज, तब्बसुम सहित ...