नई दिल्ली, नवम्बर 11 -- दिल्ली ब्लास्ट का लखनऊ कनेक्शन आया है। फरीदाबाद से पकड़ी गई आतंकियों की मददगार लखनऊ की डॉ. शाहीन शाहिद का नाम आने के बाद अब मड़ियांव के मुत्तकीपुर निवासी डॉ. परवेज अंसारी भी आतंकी साजिश के संदेह के घेरे में है। डॉक्टर परवेज शाहीन का रिश्तेदार बताया जा रहा है। यूपी एटीएस और खुफिया एजेंसियों ने नाम शाहीन के बाद डॉ.परवेज के घर छापेमारी की। एजेंसियों ने परवेज के घर को खंगाला है। आसपास के लोगों से पूछताछ की। दरअसल, डॉ. परवेज अंसारी मड़ियांव इलाके के मुत्तकीपुर गांव के कब्रिस्तान के पास नई डेवलप कॉलोनी का रहने वाला है। एटीएस ने 50 वर्षीय डॉ. परवेज के पड़ोसियों से भी उसके बारे में काफी जानकारी ली। पता किया कि उसका रवैया कैसा था, उसके लोगों से कैसे सम्बन्ध थे और किस तरह के लोग उसके यहां आते थे। लोगों ने बताया कि वह इंटीग्र...