उरई, नवम्बर 11 -- फोटो परिचय: 11 ओआआई 08, 09: उरई रेलवे स्टेशन पर चेकिंग करते डीएसपी और स्टेशन परिसर में कूड़ेदान को चेक करने एसपी उरई। दिल्ली में सोमवार को हुए बम ब्लास्ट और फरीदाबाद में विस्फोटक बरामद होने के बाद जिले में पुलिस हाई अलर्ट है। डीएम राजेश कुमार पांडे और एसपी डॉ दुर्गेश कुमार ने खुद रेलवे स्टेशन बस स्टैंड के साथ होटल ढाबों और गेस्ट हाउस में सघन चेकिंग की। चेकिंग में मिले संदिग्धों से कड़ी पूछताछ भी की गई। हाई अलर्ट के मद्देनज़र होटल और रेस्टोरेंट में चैकिंग क्रासर -बस अड्डे रेलवे स्टेशन पर सतर्कता बढ़ी -सीओ और कोतवाल ने सड़कों और चौराहों पर चलाया अभियान -चार पहिया वाहनों से आने-जाने वाले लोगों के वाहनों की तलाशी कोंच, संवाददाता। दिल्ली में ब्लास्ट के बाद हुए हाई अलर्ट पर कोंच पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है। पुलिस उपाधीक्षक परम...