नई दिल्ली, नवम्बर 17 -- दिल्ली में धमाके के लिए जिम्मेदार 'व्हाइट कॉलर' टेरर मॉड्यूल बीते एक साल से फिदायीन (आत्मघाती हमलावर) की तलाश में था। इस मॉड्यूल का प्रमुख साजिशकर्ता दिल्ली धमाके में मारा गया डॉ. उमर नबी ही था। वह मॉड्यूल में लगातार फिदायीन शामिल करने पर जोर दे रहा था। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक, पूछताछ में सामने आया कि उमर कट्टरपंथी सोच वाला था और ऑपरेशन के लिए 'सुसाइड बॉम्बर' को जरूरी मानता था। श्रीनगर पुलिस ने दक्षिण कश्मीर के काजीगुंड से जासिर उर्फ दानिश को हिरासत में लिया था, जिसने इन बातों का खुलासा किया है। पुलिस ने एसएसपी श्रीनगर डॉ. जीवी संदीप चक्रवर्ती की अगुवाई में पूरे मॉड्यूल के भंडाफोड़ का दावा किया है। जासिर ने आत्मघाती हमलावर बनने से मना किया : जासिर ने बताया कि वह अक्टूबर 2023 में...