लखनऊ, नवम्बर 14 -- दिल्ली ब्लास्ट मामले में फरीदाबाद से पकड़ी गई डॉ. शाहीन और उसका भाई डॉ. परवेज कई बार साथ-साथ लखनऊ से कानपुर तक गए थे। सहारनपुर में खरीदी अपनी कार से ही परवेज हमेशा दूसरे शहर जाता था। सहारनपुर और फरीदाबाद में भी ये लोग साथ ही गए। परवेज और शाहीन कब-कब कहां-कहां गए...किस सफर में साथ रहे...यह सब सर्विलांस से मिली लोकेशन के जरिए एटीएस को पता चला। एटीएस इनके रूटमैप के आधार पर ही कुछ स्थानों के सीसी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है। परवेज और शाहीन के साथ-साथ जाने की लोकेशन काफी पहले की भी निकली है। इसलिए इनकी फुटेज मिलना मुश्किल माना जा रहा है। एटीएस को पता चला कि सहारनपुर से खरीदी गई आल्टो कार शाहीन के कहने पर ही परवेज लखनऊ लाया था। परवेज के घर छापे से पहले यानी दिल्ली विस्फोट से कुछ दिन पहले की इस कार की लोकेशन से एटीएस को कई...