अयोध्या, नवम्बर 10 -- अयोध्या। दिल्ली ब्लास्ट के बाद अयोध्या में सुरक्षा हाई एलर्ट पर हो गई है। भीड़ वाले स्थानों पर चेकिंग अभियान शुरू हो गया ।जिले के अधिकारी ग्राउंड जीरो पर उतर कर चेकिंग अभियान में शामिल हो गए । खासकर राम मंदिर की ओर जाने वाले सभी मार्गों पर जबरदस्त चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया। लता मंगेशकर चौक राम जन्मभूमि ,टेढ़ी बाजार रामजन्मभूमि के प्रवेश द्वार पर जांच अभियान चलाया जा रहा है। दो पहिया चार पहिया वाहन चेक किए जाने के साथ वाहन चालकों से की पूछताछ की जा रही है। एसपी सुरक्षा बलरामाचारी दुबे कमांडो और बम स्क्वायड दस्ते के साथ देर रात तक जांच करते रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...