शाहजहांपुर, नवम्बर 12 -- फोटो 16:: बंडा कस्बे में पुतला फूंकते आक्रोशित लोग। बंडा, संवाददाता। दिल्ली में हुए विस्फोट के बाद जिले में तीसरे दिन सुरक्षा इंतजाम नदारद रहे। बुधवार को मेडिकल कॉलेज में बिना रोकटोक मरीजों का आना-जाना जारी रहा। मुख्य द्वार पर कोई सुरक्षा कर्मी मौजूद नहीं था। ट्रामा सेंटर पर भी केवल एक गार्ड तैनात दिखा, जो वाहनों को हटवाने में लगा रहा। रोडवेज बस अड्डा भी होमगार्ड के भरोसे रहा। इसी बीच बंडा कस्बे में दिल्ली ब्लास्ट की घटना को लेकर आक्रोश फूट पड़ा। बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद और अन्य संगठनों के कार्यकर्ताओं ने कस्बे के मुख्य चौराहे पर आतंकवाद का पुतला दहन किया। इस दौरान "आतंकवाद मुर्दाबाद" के नारे गूंजे। कार्यकर्ताओं ने कहा कि देश में रहकर आतंकवादियों का समर्थन करने वाले लोग राष्ट्रद्रोही हैं और ऐसे गद्दारों पर सख्त...