नई दिल्ली, नवम्बर 13 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। लालकिले के सामने बीते सोमवार को हुए बम धमाके ने राजधानी को दहला दिया। इस धमाके में ईस्ट रोहतास नगर में एक ही मकान की अलग-अलग मंजिलों पर रहने वाले दो दोस्तों को भी जिंदगीभर का जख्म दिया है। एक के आंख की रोशनी चली गई, वहीं दूसरे के कान का पर्दा फट गया। जानकारी के मुताबिक, अंकुश शर्मा (28 वर्ष) और राहुल कौशिक (20 वर्ष) प्रत्येक सोमवार की तरह ही उस दिन भी गौरी शंकर मंदिर में दर्शन करने के लिए बाइक से जा रहे थे। लालकिले के सामने लालबत्ती के खुलने का इंतजार कर ही रहे थे कि अचानक कार में बम धमाके से दोनों उछलकर दूर जा गिरे। इस हादसे ने अंकुश की दाईं आंख की रोशनी छीन ली, जबकि राहुल के बाएं कान का पर्दा फट गया है। --- सर्जरी के बाद आईसीयू में भर्ती है अंकुश अंकुश के पिता सुधीर शर्मा ने बताया क...