नैनीताल, दिसम्बर 27 -- बेतालघाट। देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष तारा सिंह भंडारी ने बीते दिनों आयोजित विंटर कार्निवाल के दौरान नैनीताल पहुंचे सीएम पुष्कर धामी से भेंट की। इस दौरान उन्होंने सीएम को बेतालघाट क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने विशेष रूप से बेतालघाट से दिल्ली चलने वाली बस सेवा के बंद होने की जानकारी दी। कहा कि इसके बंद होने से क्षेत्रवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सीएम ने उन्हें सकारात्मक आश्वासन दिया। इसके अलावा भंडारी ने बेतालघाट अस्पताल में नई एंबुलेंस उपलब्ध कराने की भी मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...