मुरादाबाद, फरवरी 24 -- महाकुम्भ जाने वाली ट्रेनों के चलते पैसेंजर ट्रेनों का संचालन थमा हुआ है। मुरादाबाद रेल प्रशासन ने दिल्ली-बरेली पैसेंजर ट्रेन(54075) का संचालन रोक दिया है। कोहरे के चलते एक मार्च तक रद बरेली-दिल्ली पैसेंजर ट्रेन के(54075) के अब 6 मार्च तक संचालन पर रोक लगाई गई है। इसी तरह 28 फरवरी तक रद की गई तिलकब्रिज-बुलंशहर मेमू (65567-68) को भी रेल प्रशासन ने 5 मार्च तक संचाल रोका गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...