जौनपुर, नवम्बर 13 -- मड़ियाहूं। कांग्रेसजनों ने दिल्ली स्थित लाल किले के समीप हुए बम विस्फोट में मारे गए निर्दोष लोगों की स्मृति में गांधी प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर मृतकों के प्रति गहरी श्रद्धा एवं संवेदना व्यक्त की। कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष विनय कुमार तिवारी, शिव मिश्रा, राम सिंह बांकुरे, अनुरुद्ध पटेल, बेलाल अहमद सहित अनेक कांग्रेसजन मौजूद रहे। वक्ताओं ने कहा कि आतंकवाद मानवता के लिए अभिशाप है और ऐसे कृत्य समाज में भय व विभाजन फैलाने का काम करते हैं। सभी ने एकजुट होकर शांति और सौहार्द बनाए रखने का संकल्प लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...