खगडि़या, नवम्बर 12 -- खगड़िया। दिल्ली बम बलास्ट घटना बाद जिले के रेलवे स्टेशनों पर गहन चेकिंग की जा रही है। घटना के बाद सोमवार की शाम से ही एहितयात रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म, सर्कुलेटिंग एरिया सहित ट्रेनों मेंं जांच की जा रही है। इधर खगड़िया रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ व जीआरपी हेंड मेंटल डिटेक्टर से गहन जांच कर रही है। स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया, प्लेटफार्म पर पुलिस के जवान गहनता से चेकिंग कर रही है। साथ ही संदिग्ध गतिविधियों पर विशेष नजर रख रही है। वहीं ट्रेनों में भी जांच चलाई जा रही है। इधर जीआरपी थानाध्यक्ष नरेश कुमार ने बताया कि जीआरपी व आरपीएफ की टीम स्टेशन परिसर में गहनता से हेंड मेंटल डिटेक्टर से चेकिंग कर रही है। घटना के शाम से ही एहतियात संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। रेलवे स्टेशन पर रेल यात्रियों की सामानों की भी जांच की ...