मुरादाबाद, नवम्बर 12 -- बदायूं से सपा सांसद धर्मेंद्र यादव मंगलवार को शहर में एक शादी समारोह में शामिल होने के आए थे। यहां पर उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि दिल्ली बम ब्लॉस्ट के दोषियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए। बिहार चुनाव पर कहा कि वहां इंडिया एलाइंस की सरकार तेजस्वी के नेतृत्व में बनेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश के शिक्षण संस्थानों में राष्ट्रीय गीत वंदेमातरम अनिवार्य किये जाने पर कहा कि हम उनसे इतना ही कहेंगे कि वो शिक्षण संस्थान बन्द न करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...