हाजीपुर, नवम्बर 14 -- हाजीपुर,एक प्रतिनिधि। स्थानीय राजेन्द्र चौक स्थित विधायक कार्यालय परिसर में कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक में दिल्ली लाल किले के समीप बम धमाके में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी। जिला किसान मोर्चा के महामंत्री किशोर कुणाल नन्हक ने कहा कि बम धमाके में मारे गए लोगों की खबर बेहद दुखत है। दो मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। संवेदना व्यक्त करने वालों में प्रदेश ओबीसी मोर्चा के महामंत्री संजीव चौरसिया, कुमार प्रभाकर, संजीव कुमार, विद्यानंद, हनी सिंह, सोनू, धनंजय कुमार आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...