हापुड़, नवम्बर 13 -- दिल्ली में बम ब्लास्ट की घटना के विरोध में जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेंद्र गुर्जर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय में विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने प्रधानमंत्री के नाम डीएम को ज्ञापन सौंपकर साजिशकर्ताओं के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की। दिल्ली बम ब्लास्ट की घटना की भत्र्सना करते हुए जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेंद्र गुर्जर ने कहा कि इस घटना के सभी साजिशकर्ताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, कोई भी बचना नहीं चाहिए। घटना में मृतकों व घायलों के परिजनों को त्वरित आर्थिक सहायता दी जाए और देश में जनसंख्या के असंतुलन को रोकने के लिए तुरंत जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाया जाए। अगर सरकार जनसंख्या नियंत्रण कानून नहीं बनाती है तो इस तरह की घटनाएं रोकना मुमकि...