संभल, नवम्बर 12 -- दि सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन की मंगलवार को बार कक्ष में बैठक आयोजित की गई। जिसमें अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार गुप्ता ने दिल्ली में हुए बम ब्लास्ट की कड़े शब्दों में निंदा की। साथ ही बम ब्लास्ट में जान गंवाने वाले लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया गया। उन्होंने मृतकों के परिजनों को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। उन्होंने कहा यह घटना बहुत ही निंदनीय है। इसकी जांच कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। इस दौरान नलिन जैन, अरविन्द कुमार सक्सेना, कृष्ण कुमार, अब्दुल जब्बार, बंटी सिंह, अरविन्द कुमार, रामकिशोर, राजीव कुमार, सुशील कुमार, विजयपाल सिंह, सुंदरपाल सिंह, अमर सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...