अलीगढ़, नवम्बर 14 -- दिल्ली बम ब्लास्ट के बाद जारी हाई अलर्ट के बीच एजेंसियों की जांच में नए तथ्य सामने आ रहे हैं। पकड़े गए डॉक्टरों से पूछताछ में पता चला है कि विवादित ढांचा विध्वंस का बदला लेने की चाहत में आंतकी साजिश रची जा रही थी। इसे लेकर अब स्थानीय पुलिस छह दिसंबर को लेकर अलर्ट हो गई है। संवेदनशील इलाकों में निगरानी बढ़ाने के साथ हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। छह दिसंबर 1992 को विवादित ढांचा विध्वंस के बाद हर साल पुलिस अलर्ट रहती है। लेकिन, दिल्ली घटना के बाद सामने आया है कि 32 कारों से देश को दहलाने की साजिश रची गई थी। इसे लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क है। इस बीच शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर सुबह से ही पुलिस मुस्तैद हो गई है। सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस गस्त कर रही है। संदिग्धों की तलाश में लगी टीमें शुक्रवार शाम को भी जिलें में ...