गोरखपुर, नवम्बर 13 -- दिल्ली में हुए धमाके के बाद गोरखपुर पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है। शहर के संवेदनशील और घनी आबादी वाले इलाकों में क्विक रिस्पॉन्स टीम (क्यूआरटी) तैनात की गई। पुलिस और इंटेलिजेंस यूनिट के अधिकारी लगातार हालात पर नजर रख रहे हैं। रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, सिटी मॉल, गोरखनाथ मंदिर, देवरिया बाईपास, रेती रोड और गोलघर क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जानकारी के मुताबिक, किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सभी थानों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। संवेदनशील जगहों पर बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड (बीडीडीएस) के साथ डॉग स्क्वॉड की मदद से तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। खासतौर पर गोरखनाथ मंदिर परिसर, रेलवे स्टेशन और बस अड्डे पर यात्रियों के सामान की जांच के लिए अतिरिक्त पुलिस बल लगाया गया है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसएसपी ने सोमवार रात ...