नई दिल्ली, नवम्बर 16 -- दिल्ली ब्लास्ट मामले के संदिग्ध डॉ मोहम्मद उमर उन नबी को लेकर हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। इस कड़ी में एक बड़ा खुलासा और हुआ है। बताया जा रहा है लाल किले के पास कार ब्लास्ट से एक दिन पहले तक उमर हरियाणा के नूंह जिले में रहा था और उसने कई सारे मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया था। लाल किले के पास हुए कार ब्लास्ट में 12 लोगों की मौत हो गई थी जबकि कई घायल हो गए थे। मामले की जांच से पता चला है कि उमर उन-नबी दिल्ली में धमाके से एक दिन पहले तक नूह में एक किराए के कमरे में रहा था। पुलिस ने बताया कि अपने करीबी सहयोगी डॉ. मुज़म्मिल शकील गनई के पकड़े जाने के बाद उसने फरीदाबाद के अल-फ़लाह मेडिकल कॉलेज को छोड़ दिया था। घटना से कुछ दिन पहले के सीसीटीवी फुटेज में वह अपनी i20 कार के साथ एक प्रदूषण केंद्र पर मोबाइल फोन ठीक करवाते हुए दि...