बोकारो, नवम्बर 12 -- दिल्ली बम धमाके के बाद दक्षिण पूर्व जोन के बोकारो रेलवे स्टेशन को हाईअलर्ट में रखा गया हैं। घटना के बाद से ही बोकारो रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ की ओर से खोजी कुत्ते की मदद से जांच अभियान शुरू कर दिया गया है। दिल्ली सहित अन्य स्थानों से पहुंच रही ट्रेनों की विशेष निरगानी में डॉग स्क्वायड की पूरी टीम को लगा दिया गया है, ताकि स्टेशन परिसर व ट्रेनों में नियमित जांच किया जा सके। यही नहीं स्टेशन के प्रत्येक स्थान पर चेकिंग बढ़ा दी गई है। सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से ट्रेन से उतरनेवाले और सवार होनेवाले यात्रियों की निगरानी शुरू कर दी गई है। इस दौरान स्टेशन के टिकट केंद्र, पार्सल व अन्य हिस्सो में विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है। प्लेटफॉर्म पर ट्रेन के इंतजार में खड़े यात्रियों के लगेज व पार्सल पैकेट आदि को भी जांच अभियान में शा...