शाहजहांपुर, नवम्बर 14 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। दिल्ली में हुए बम विस्फोट के बाद शाहजहांपुर पुलिस पूरी तरह से सतर्क हो गई है। जिले में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए गुरुवार रात पुलिस ने व्यापक स्तर पर 'अभियान तलाश' चलाया। अभियान की शुरुआत रात 9 बजे एसपी राजेश द्विवेदी के निर्देश पर की गई, जो देर रात 12 बजे तक लगातार जारी रही। इस दौरान शहर और देहात दोनों क्षेत्रों में पुलिस ने जगह-जगह नाकाबंदी कर वाहनों और संदिग्ध व्यक्तियों की सघन चेकिंग की। शहर में अभियान की निगरानी एसपी सिटी देवेंद्र कुमार ने स्वयं की। उन्होंने पुलिस टीमों के साथ प्रमुख मार्गों, बस अड्डे, रेलवे स्टेशन, चौक-चौराहों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में वाहनों की तलाशी ली। देर रात तक सड़कों पर निकले चार पहिया वाहनों, ट्रकों, टेम्पो और बाइकों को रोका गया और चालकों से पूछताछ की ...