देहरादून, नवम्बर 12 -- दिल्ली में लालकिले के पास हुए हुए बम विस्फोट के बाद उत्तराखंड में भी हाईअलर्ट जारी किया गया है। सरकार के निर्देश पर बदरीनाथ धाम की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सुरक्षा की दृष्टिगत बदरीनाथ में असम राइफल की टीम को भी तैनात कर दिया गया है। दरअसल, उत्तराखंड चारोंधाम में सिर्फ बदरीनाथ ही अभी श्रद्धालुओं के लिए खुला है। यहां रोजाना भारी संख्या में लोग दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। पुलिस ने इसके अलावा देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंह नगर समेत प्रमुख शहरों में 24 घंटे सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। साथ ही अंतरराष्ट्रीय और अंतरराज्यीय सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी गई है।बम निरोधक दस्ते से बदरीनाथ में चेकिंग एसपी चमोली सुरजीत सिंह पंवार ने बताया कि बदरीनाथ की सुरक्षा को लेकर बम निरोधक दस्ता व डोर फ्रेम मैटल डिटैक्टर की सात लोगों की टीम भी मंगलवार...