प्रयागराज, नवम्बर 12 -- दिल्ली में हुए धमाके बाद ट्रेन, बस और हवाई यात्रा पर भी असर पड़ा है। ट्रेन से जाने वाले कई यात्रियों ने अपनी दिल्ली की यात्रा रद्द कर दी। प्रयागराज जंक्शन से यात्रा करने वाले कुल 4084 लोगों ने अपने टिकट कैंसिल कराए जिससे रेलवे को 3.70 लाख रुपये वापस करने पड़े। वहीं प्रयागराज मंडल में 16,063 यात्रियों ने अपना टिकट रद्द कराया और 1.39 करोड़ रुपये वापस लिए। प्रयागराज जंक्शन से नई दिल्ली की यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या पर मामूली असर नजर आया। सोमवार को नई दिल्ली में हुई घटना के बाद पास समेत 148 यात्रियों ने अपना टिकट कैंसिल कराया। वहीं मंगलवार शाम तक यह संख्या बढ़कर 183 तक पहुंच गई। हालांकि, यह आंकड़ा सिर्फ रेलवे टिकट काउंटर का है। ऑनलाइन टिकट कैंसिल कराने वाले यात्रियों की संख्या और ज्यादा थी। बस अड्डा पर भी दिल...