चंदौली, नवम्बर 11 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। दिल्ली में लाल किले मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार की शाम बम धमाके के बाद जिले में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। सोमवार की देर रात सार्वजनिक स्थलों और रेलवे स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ ने चेकिंग अभियान चलाया। वहीं मंगलवार को सुबह करीब 11 बजे एसपी आदित्य लांग्हे ने पीडीडीयू जंक्शन पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने यात्री विश्रामालय से लेकर प्लेटफार्म, फुट ओवर ब्रिज और सर्कुलेटिंग एरिया का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था देखी। इस दौरान सीओ शहर कृष्ण मुरारी शर्मा, कोतवाल गगन राज सिंह सहित जीआरपी और आरपीएफ इंस्पेक्टर मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...