देहरादून, नवम्बर 11 -- दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार शाम कार में हुए बम धमाके के बाद उत्तराखंड में पुलिस हाईअलर्ट पर है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर चारों धाम, अंतरराष्ट्रीय और अंतरराज्यीय सीमाओं, रेलवे स्टेशनों समेत अन्य भीड़-भाड़ वाली जगहों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। खुद देहरादून एसएसपी की अगुवाई में पुलिस भीड़-भाड़ वाले इलाकों में 24 घंटे सघन चेकिंग अभियान चला रही है। सीएम धामी ने संवेदनशील एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और हर संदिग्ध गतिविधि पर पैनी नजर रखने को कहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता की सुरक्षा राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसमें किसी भी स्थिति में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मुख्यमंत्री ने दिल्ली में बम धमाके की घटना पर दुख जताते हुए इसमें मारे ...