नई दिल्ली, दिसम्बर 25 -- दिल्ली पुलिस का महत्वाकांक्षी 'सेफ सिटी प्रोजेक्ट' जल्द ही पूरा होने वाला है। इस प्रोजेक्ट के तहत शहर में 10,000 एआई वाले कैमरे लगाए जाएंगे। ये कैमरे न केवल निगरानी करेंगे, बल्कि संकट की स्थिति को खुद पहचानकर पुलिस कंट्रोल रूम को अलर्ट भेजेंगे। कोई PCR कॉल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।कब शुरू होगा ये प्रोजेक्ट? यह प्रोजेक्ट 2018 में शुरू हुआ था। कई बार डेडलाइन आगे बढ़ी, लेकिन अब इसे 2026 में लॉन्च करने की योजना है। कैमरों का इंस्टॉलेशन लगभग पूरा हो चुका है। फिलहाल सभी डेटाबेस को जोड़ने और रीयल-टाइम टेस्टिंग का काम चल रहा है।AI कैसे काम करेगा? इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, ये कैमरे फेस रिकग्निशन और डिस्ट्रेस डिटेक्शन टेक्नोलॉजी से लैस हैं। अगर कोई व्यक्ति संकट में है, तो उसके चेहरे के भाव, इशारे या आवाज से...