नई दिल्ली, जनवरी 27 -- दिल्ली सरकार एनिमेशन, विज़ुअल इफैक्ट्स, गेमिंग और कॉमिक्स सेक्टर के लिए एक पॉलिसी लाने पर काम कर रही है। इस पॉलिसी का मसकद दिल्ली को क्रिएटिव जॉब कैपिटल के तौर पर पेश करना है। एचटी की रिपोर्ट के अनुसार, सरकारी अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली सरकार का टूरिज्म डिपार्टमेंट पॉलिसी का ड्राफ्ट फाइनल करने की प्रक्रिया में है। इस पर लोगों के विचार जानने के लिए जल्द ही इसे पब्लिक डोमेन में भी रखा जा सकता है, जिसके बाद इसे मंजूरी के लिए दिल्ली कैबिनेट के सामने लाया जाएगा।सीएम ने छत्रसाल स्टेडियम के भाषण में दी थी जानकारी मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने रविवार को छत्रसाल स्टेडियम में अपने गणतंत्र दिवस समारोह के भाषण में इस सेक्टर को बढ़ावा देने के बारे में भी बात की थी। उन्होंने इंडस्ट्री को सपोर्ट करने के लिए एक सेंटर बनाने की योजना...