दिल्ली, जुलाई 8 -- देश की राजधानी दिल्ली में अवैध निर्माण के खिलाफ प्रशासन का बुलडोजर अभियान लगातार जारी है। इस दौरान मंगलवार को पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर बाजार में कड़ी सुरक्षा के बीच अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया, जिसमें कई अवैध निर्माणों और सड़क किनारे बनी गुमटियों को हटाया गया। इस अभियान के दौरान बाजार को अस्थायी रूप से बंद रखा गया और कई अनधिकृत निर्माणों को ध्वस्त कर दिया गया। कार्रवाई की वजह के बारे में बताते हुए अधिकारियों ने कहा कि इलाके में हुए अतिक्रमण की वजह से लगातार ट्रैफिक जाम हो रहा था और लोगों को भारी परेशानी होने की शिकायतें भी लगातार मिल रही थीं, जिसके बाद इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। कार्रवाई के दौरान की गई सुरक्षा-व्यवस्था के बारे में जानकारी देते हुए एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, 'हमने कानून व्यवस्था बनाए रखने...