नई दिल्ली, अक्टूबर 21 -- राजधानी दिल्ली में इस बार दिवाली पर आग लगने की 250 से अधिक घटनाएं सामने आई हैं। दिल्ली फायर सर्विस के एक अधिकारी ने मंगलवार को इस बारे में जानकारी देते हुए दिवाली की रात आग लगने संबंधी 269 इमरजेंसी कॉल आए। उन्होंने बताया कि हालांकि ऐसी किसी भी बड़ी दुर्घटना की सूचना नहीं मिली, जिसमें जान-माल का नुकसान या गंभीर चोटें शामिल हैं। डीएफएस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि दमकल विभाग पूरे त्योहार के दौरान हाई अलर्ट पर था और सभी दमकल केंद्रों एवं क्विक रेस्पॉन्स टीम को समूचे शहर में तैनात किया गया था। अधिकारी ने बताया, ''हमें आधी रात तक आग लगने संबंधी 269 फोन आए। सौभाग्य से कहीं कोई बड़ी घटना नहीं थी।'' उन्होंने बताया कि फोन पर मिली अधिकतर सूचनाएं पटाखों और दीयों से छोटी-मोटी आग लगने से संबंधित थीं। डीएफएस ने पहले ही अपने स...