नई दिल्ली, जनवरी 5 -- दिल्ली विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से 8 जनवरी तक चलेगा। आम आदमी पार्टी के नेताओं ने सोमवार को वायु प्रदूषण के मुद्दे पर दिल्ली विधानसभा परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने भी मोर्चा संभाला। आप विधायकों ने इस दौरान मुंह पर मास्क पहन रेखा गुप्ता सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। राज्य की सत्ता में लंबे समय बाद वापसी करने वाली बीजेपी की इस मुद्दे पर आप नेताओं से तीखी बहस देखने को मिल सकती है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सत्र शुरू होने से पहले कहा कि, 'सरकार और विपक्ष दोनों को अपनी-अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए और विधानसभा का यह सत्र फलदायी होना चाहिए। सभी विधायकों को विधानसभा में अपने-अपने एरिया के मुद्दे उठाने चाहिए।' रविवार को बुराड़ी विधानसभा से आप विधायक ने कहा था कि 'दिल्ली विधानसभा ...