मुजफ्फर नगर, फरवरी 19 -- महाशिवरात्रि पर्व के चलते मंगलवार देर रात से मीरापुर में मोंटी तिराहे पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा बिजनौर की ओर जाने वाले भारी वाहनों को रोक दिया गया, जिसके चलते मीरापुर में दिल्ली-पौड़ी व पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर सुबह 4 बजे से भयंकर जाम लग गया। जाम में कई स्कूली वाहन व एम्बुलेंस भी फंस गई। जाम के बावजूद यातायात व्यवस्था बनाने के लिए स्थानीय पुलिस थाने से बाहर नहीं निकली। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के चलते बिजनौर जनपद में शिवभक्तों का आवागमन शुरू होने के कारण बिजनौर प्रशासन द्वारा मीरापुर की ओर से आने वाले भारी वाहनों पर 26 फरवरी तक रोक लगाई है। जिस कारण मंगलवार देर शाम से मुजफ्फरनगर प्रशासन के निर्देश पर ट्रैफिक पुलिस ने मीरापुर के मोंटी तिराहे पर बिजनौर की ओर जाने वाले भारी वाहनों को रोक दिया, जिसके चलते बुधवार सुबह तक ...