बिजनौर, जून 30 -- पिछले दो दिन से पहाड़ों और मैदानी क्षेत्रों में हो रही बारिश के कारण नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। रविवार रात दिल्ली-पौड़ी नवनिर्मित हाईवे पर पुलिया बनाने के लिये इकट्ठा की गई मिट्टी बारिश से बहकर सड़क पर आ गई, जिसमें एक लोडेड ट्रक फंस जाने के कारण कई किमी लंबा जाम लग गया। कई घंटे वाहनों को जाम में फंसे रहना पड़ा। सुबह जाम की सूचना पर बिजनौर यातायात पुलिस ने देवल पहुंचकर घंटों की मशक्कत के बाद ट्रक को हटवाया। जिसके बाद यातायात बहाल हुआ। सूचना के बावजूद एनएचएआई का कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा और न मुजफ्फरनगर पुलिस ने जाम खुलवाने का कोई प्रयास किया। सुबह बिजनौर यातायात पुलिस ने मुजफ्फरनगर सीमा के गांव देवल पहुंचकर मशक्कत के बाद ट्रक को हटवाकर यातायात को बहाल करने का प्रयास किया। एनएचएआई द्वारा बनाये जा रहे हाईवे ...