बिजनौर, जुलाई 29 -- दिल्ली-पौड़ी हाईवे पर स्थित बैराज रोड पर सोमवार को भीषण जाम लगा रहा। कई किलोमीटर लंबा जाम लगने से वाहन रेंग-रेंगकर चलते नजर आए। कुछ मिनटों में तय होने वाली दूरी घंटों में जाकर तय हुई। सोमवार को बैराज रोड पर मीरापुर से लेकर बिजनौर तक वाहनों का लंबा जाम लगा रहा। जाम के कारण राहगीर बेहद परेशान रहे। कई लोग अपने जरूरी कार्यों से जा रहे थे, लेकिन गर्मी और भीड़ में फंसकर बेबस नजर आए। महिला यात्रियों और बच्चों की हालत सबसे अधिक खराब रही। तेज धूप और उमस के चलते कई लोगों के चेहरे पर थकावट साफ दिखाई दे रही थी। कुछ लोग अपने वाहन छोड़कर पैदल ही निकलने की कोशिश करते दिखे। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि बैराज रोड पर ट्रैफिक नियंत्रण के लिए स्थायी व्यवस्था बनाई जाए। जिससे बार-बार जाम की स्थिति न बने। यातायात प्रभारी नितिन मलिक...