नई दिल्ली। पीटीआई, जून 14 -- दिल्ली फायर सर्विस (डीएफएस) ने दिल्ली पुलिस हेड क्वार्टर और डॉ. बीआर अंबेडकर अस्पताल को फायर सेफ्टी सर्टिफिकेट (एफएससी) देने से इनकार कर दिया है। डीएफएस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि दोनों जगहों पर प्रमुख फायर सेफ्टी मानदंडों का उल्लंघन देखने को मिला। डीएफएस की ओर से जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, दोनों जगहों पर निरीक्षण में कई गंभीर कमियां सामने आईं, जो अग्नि सुरक्षा के लिए खतरा थीं। इसके चलते दमकल विभाग ने इन कमियों के दूर होने तक सर्टिफिकेट जारी करने से रोक दिया। जयसिंह रोड पर स्थित 17 मंजिला दिल्ली पुलिस मुख्यालय परिसर ने 21 अप्रैल को फायर सेफ्टी सर्टिफिकेट रिन्युअल के लिए आवेदन किया था। 30 मई को दिल्ली पुलिस कर्मियों के साथ संयुक्त निरीक्षण के बाद डीएफएस ने कम स...