नई दिल्ली। पीटीआई, जुलाई 1 -- दिल्ली पुलिस ने लक्ष्मी नगर में एक इंश्योरेंस कंपनी के मालिक पर हमला करने, उसे धमकाने और उससे जबरन वसूली करने के आरोप में 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों कि पहचान- हनी कुमार (31), सनी शर्मा (28), अंकित जैन (32), विक्रम सिंह (35), राहुल गुप्ता (27), राहुल यादव (27), अनिल कांत (33) और जीतपाल (42) के तौर पर हुई है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने फर्जी पुलिस बनकर छापेमारी की और फर्जी बीमा धोखाधड़ी जांच के बहाने शिकायतकर्ता से रुपये और कीमती सामान हड़प लिए थे। इस लूटपाट का मास्टरमाइंड हनी कुमार पीड़ित का पूर्व कर्मचारी है। डीसीपी (ईस्ट) अभिषेक धानिया ने बताया, "यह घटना 26 जून को हुई थी, जब दिल्ली पुलिस के स्पेशल स्टाफ के कर्मचारी बनकर चार लोग लक्ष्मी नगर में इंश्योरेंस पॉलिसी का कारोबार करने वाले सलम...