नई दिल्ली। हेमंत कुमार पांडेय, अक्टूबर 3 -- दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने विदेश में छुपकर बैठे भारत के गैंगस्टर्स का नेटवर्क ध्वस्त करने की मुहिम में एक और कामयाबी पाई है। स्पेशल सेल ने शुक्रवार सुबह दिल्ली के कापसहेड़ा इलाके में हुई मुठभेड़ के बाद रोहित गोदारा गैंग के दो शूटर्स को गिरफ्तार कर लिया। एनकाउंटर के दौरान पैर में गोली लगने से घायल हुए दोनों बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पकड़े गए शूटर्स के नाम आकाश राजपूत और महिपाल हैं। आकाश राजस्थान के श्रीगंगानगर का रहने वाला है, जबकि महिपाल भरतपुर का निवासी है। पुलिस ने बताया का आकाश राजपूत जुलाई 2022 में हरियाणा के करनाल जिले के असंध स्थित एक हस्पताल के बाहर हुई फिरौती के लिए हुई गोलीबारी की घटना में शामिल रहा है। यह गोलीबारी विदेश बैठे गैंगस्टर दलेर कोटिया ने करवाई थी। इ...